इस साल 2026 में 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का साया रहने वाला है. उनके कर्मों के अनुसार, शनिदेव उन्हें प्रभावित करेंगे.
शनिदेव न्याय और कर्म के देवता हैं जो व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का फल देते हैं लेकिन अगर किसी पर शनिदेव की बुरी नजर पड़ गयी तो उसे कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है.
लेकिन कुछ उपाय कर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है.
शनिवार की शाम को शनिदेव के सामने या पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. काली उड़द दाल डालें, साथ ही दीपक जलाते समय “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें.
हर शनिवार को पीपल वृक्ष में जल और दूध अर्पित करें इसके बाद 7 या 11 परिक्रमा करें.
शनिवार के दिन काले तिल, काली उड़द, काले जूते, काला कपड़ा या लोहे की वस्तुएं दान करें.
हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें ऐसा करने से साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव कम होता है.
शनिवार के दिन शनि चालीसा, शनि कवच, या हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.