नया साल 2026 बस कुछ ही दिन शुरू होने वाला है. नया साल लेकर आता है बहुत सारी उम्मीदें और खुशियां.
लेकिन वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2026 में कुछ राशियों पर कर्मफल दाता के देवता शनि देव की नजर रहने वाली है.
उन राशियों पर शनि साढ़ेसाती और ढैय्या का साया रहने वाला है. उनके कर्मों के अनुसार, शनिदेव उन्हें प्रभावित करेंगे.
मेष राशि के जातकों पर शनि साढ़ेसाती का साया रहने वाला है. साढ़े साती का प्रथम चरण रहेगा, जिससे जीवन में काफी उतार चढाव चलेगा.
कुम्भ राशि के जातकों पर शनि साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुरू होगा, इससे कुछ क्षेत्रों में लाभ भी मिल सकता है और हानि भी, साथ ही यह समय थोड़ा संघर्षपूर्ण रहने वाला है.
मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चलेगा. जो कि सबसे खतरनाक चरण माना जाता है, स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक सब संघर्षमय रहेगा.
सिंह राशि के जातकों पर शनि की आठवीं ढैया है. इनपर शनिदेव का काफी प्रभाव रहने वाला है, मानसिक और शारीरिक रूप से सावधान रहने की जरूरत है.
धनु राशि पर शनि की चौथी ढैया रहेगी, जिस वजह से आर्थिक और पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.