शकुन शास्त्र के अनुसार, हमारे आसपास घटने वाली अचानक घटनाओं का भविष्य से गहरा संबंध होता है.
हमारे साथ होने वाली घटनाओं से अपने जीवन में आने वाली समस्याओं और अवसरों को पहचान सकते हैं.
शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी घटनाएं घर से निकलने क बाद हो जाये तो उसे शुभ माना जाता है.
घर से निकलते ही बारिश में भीग जाना शुभ संकेत माना जाता है. इन्द्रदेव का आशीर्वाद, आर्थिक संकट की समाप्ति, कर्ज से मुक्ति माना जाता है. धन वापसी की संभावना होती है.
किसी को पैसे दे रहे हैं और अचानक वह पैसा हाथ से गिर जाए, तो शुभ संकेत माना जाता है. यह संकेत देता है कि भविष्य में धन लाभ होगा.
महत्वपूर्ण काम से बाहर जा रहे हों और रास्ते में सफाई करते हुए कर्मचारी दिखें, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. संकेत देता है कि आपका काम सफल होने की पूरी संभावना है.
सुबह के समय, शंख की आवाज सुनाई दे, तो शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि उस दिन आपका मनचाहा काम पूरा होने वाला है.
घर से निकलते ही मंदिर के घंटे की आवाज सुनाई दे तो शुभ संकेत माना जाता है. आपका कार्य अवश्य पूर्ण होगा और सफलता प्राप्त होगी.