शकुन शास्त्र के अनुसार, हमारे आसपास घटने वाली अचानक घटनाओं का भविष्य से गहरा संबंध होता है.
हमारे साथ होने वाली घटनाओं से अपने जीवन में आने वाली समस्याओं और अवसरों को पहचान सकते हैं.
शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी घटनाओं का जिक्र किया गया है, जिनका घटित होना अशुभ माना जाता है.
शकुन शास्त्र के अनुसार, पूजा की थाली का गिरना अशुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि भगवान आपसे किसी बात पर नाराज हैं. पूजा का पूरा फल नहीं मिलता.
दूध का गिरना शकुन शास्त्र के में एक अशुभ संकेत जाता है. यह संकेत देता है कि चंद्र दशा खराब चल रही है, धन हानि, जीवन में बाधा दरिद्रता की ओर भी इशारा करता है.
किसी स्त्री के हाथ से सिंदूर गिर जाये तो अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है कि जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तनाव और मनमुटाव होने की संभावना है.
सरसों का तेल गिरना अशुभ माना जाता है, यह संकेत देता है कि शनि देव आपसे नाराज हो सकते हैं, दुर्घटना की संभावना है.
किसी के हाथ से नमक गिर जाए, तो इसे चंद्र और शुक्र ग्रह कुंडली में खराब होने का संकेत माना जाता है. वैवाहिक समस्याएं आ सकती है.