शाहरुख खान बिगड़ी तबीयत, इस कारण के चलते हॉस्पिटल में हुए एडमिट...
बॉलीवुड के किंग खान के फैन्स के लिए शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्टर शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें भर्ती कराया गया।
दरअसल, शाहरुख खान मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले को देखने पहुंचे थे।
इस मुकाबले में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
मैच खत्म होने के बाद देर रात वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक होटल पहुंचे थे। जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था। शाहरुख खान की तबीयत 22 मई को बिगड़ी।
दोपहर में उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। वहां प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के बाद शाहरुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
बता दें कि शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, अबराम खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी अहमदाबाद पहुंचे थे।
ये भी बता दें कि, एक्टर ने बेटे अबराम और बेटी सुहाना के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाया था और दिल से सभी फैंस का आभार भी जताया था। मैच जीतने की खुशी में उन्होंने मैदान में उतरकर अपना सिग्नेचर पोज भी दिया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई थी।
किंग खान की टीम आईपीएल की अपनी तीसरी ट्रॉफी जीतने से महज़ एक कदम दूर है। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था। अब वे फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगे।
इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। वहीं एक्टर के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ था। किंग खान ने लंबे समय बाद ‘पठान’ के जरिए पर्दे पर दमदार वापसी की थी। किंग खान ‘पठान’ के अलावा ‘जवान’ में भी नजर आए थे।
NEXT
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 22 May 2024