कई बार घर में वास्तु दोष होने के कारण भी युवक-युवतियों के विवाह में दिक्कत होती है.
वास्तु शास्त्र में इसे लेकर कुछ उपाय बताये गए हैं जिसे अपनाकर शादी में आ रही बाधा को दूर किया जा सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अविवाहित लड़के-लड़कियों का शयनकक्ष उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें.
विवाह योग्य लड़के और लड़कियों को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. यह नकारात्मक होता है.
घर के मंदिर में राम-सीता के विवाह का चित्र लगाये यह विवाह के लिए शुभ माना जाता है.
अविवाहित लोगों को सोने वाले बिस्तर पर गुलाबी रंग की चादर बिछाना चाहिए. क्योंकि यह प्यार का प्रतिक होता है.
अविवाहित लोगों को अपने बेडरूम में उत्तर दिशा की दीवार पर राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती आदि की तस्वीर लगानी चाहिए.
अविवाहित लोगों को सोते समय पैर हमेशा उत्तर की ओर रखना चाहिए.
सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा और गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करना विवाह के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
यदि विवाह में देरी हो रही है तो ड्राइंग रूम में पियोनिया की पेंटिंग लगाएं.