जब कोई महिला गर्भवती हो जाती है तो अक्सर उनके मन में सवाल रहता है कि शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं.
कुछ लोगों का मानना है संबंध बनाने से नार्मल डिलीवरी में मदद मिलती है.
जबकि कुछ लोगों का मानना है शारीरिक संबंध बनाने से गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान होता है.
डॉक्टर्स का मानना है प्रेगनेंसी में संबंध बनाना सुरक्षित है और इससे माँ या बच्चे को नुकसान नहीं होता.
इससे पुरुष के वीर्य में मौजूद Prostaglandins गर्भाशय ग्रीवा (cervix) को नरम करने में मदद करते हैं जिससे लेबर में मदद मिलती है.
हालाँकि सेक्सुअल पोजीशन से लेकर फ्रिक्शन तक पुरुष एवं महिला दोनों को सावधानी बरतनी चाहिए.
इस दौरान गहरी या ज़ोरदार पोज़िशन से बचना चाहिए ताकि पेट पर दबाव न पड़े.
कुछ परिस्थितियों में संबंध बनाने से बचना चाहिए जैसे कि सेंटा प्रिविया, प्रीमैच्योर लेबर का रिस्क, एमनियोटिक फ्लूइड का रिसाव, दो या अधिक गर्भपात रहा हो.