सावन का महिना भगवान शिव को समर्पित होता है, इस समय भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ होते हैं.
माना जाता है कि सावन के महिने में अगर आप रुद्राभिषेक करवातें हैं तो शिवजी की विशेष कृपा बनी रहती है.
रुद्राभिषेक भगवान शिव के रुद्र रूप का अभिषेक करने की प्रक्रिया है.
इससे पापों से मुक्ति, आर्थिक उन्नति, स्वास्थ्य लाभ, और ग्रह दोष निवारण होता है.
सावन 2025 में रुद्राभिषेक की शुभ तिथियां 6 अगस्त 2025 (प्रदोष), 9 अगस्त 2025 (पूर्णिमा) है.
रुद्राभिषेक का सर्वोत्तम समय ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 4-5:30 बजे) और प्रदोष काल (सूर्यास्त से 45 मिनट पहले) है.
राहुकाल के समय रुद्राभिषेक नहीं करना चाहिए.
घर पर रुद्राभिषेक करवा रहें हैं तो यदि ब्राह्मण से संभव नहीं, तो 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें.