सावन यानी शिव जी का महीना, 4 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा है.
इस दिन कुछ खास विशेष उपाय करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है.
अगर आप हर क्षेत्र में सफलता चाहते हैं तो इस दिन मंदिर जाएं शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं और शिव चालीसा का पाठ करें.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो दो एकाक्षी नारियल लें नहाने के बाद शिव जी की पूजा कर एक घर रखें और एक मंदिर ले जाएं.
अगर लगातार बिजनेस में घाटा हो रहा है तो 11 कौडियां लेकर मंदिर में लेकर जाएं पूजा करें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें,
समाज में मान सम्मान चाहते हैं तो शिव जी के पंचाक्षरा का जाप करते हुए बेल पत्र और धतूरा शिव जी पुर चढ़ाएं.
अगर आप खुशहाली चाहते हैं तो किसी खाली जगह बैठकर ऊँ शिवाय नमः ऊँ मंत्र का जाप करें और भगवान शिव के दर्शन करें.
इन सभी से आप अपनी मनोकाना पूरी कर सकतें हैं.