श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है, इस सावन सोमवार में जल्द विवाह के लिए उपाय जरूर करें.
सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का जल, दूध व शहद से अभिषेक करें और विवाह की कामना करें.
शिव-पार्वती की पूजा करके सफेद वस्त्र, दूध, मिठाई और दही का दान करना विवाह योग मजबूत करता है.
ब्रह्म मुहूर्त में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और "हर हर गंगे" का उच्चारण करते हुए शिव मंदिर जाएं.
सावन में पीले वस्त्र पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित करना, विवाह बाधाओं को दूर करता है.
भगवान शिव को पीले फूल अर्पित करें और 10 दिनों तक शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं, शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
हर सोमवार को पांच नारियल शिवलिंग पर अर्पित करें और "ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः" मंत्र का जाप करें.
कुंवारी कन्याओं और कुंवारे युवाओं को सावन में शिव आराधना के साथ विशेष रूप से संयम और श्रद्धा बनाए रखना चाहिए.