बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी और इंडस्ट्री में खुद की पहचान बना चुकी सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है।
जिसमें उन्होंने हार्ट शेप ब्लैक गाउन पहना हुआ है। फोटोज अपलोड करने के बाद से ही सारा सोशल मीडिया पर छा गई।
सारा अली खान ने हाल ही में हार्टशेप नेकलाइन वाले ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में फोटोशूट कराया। ये ड्रेस उनकी फिगर पर इतनी परफेक्ट लगी कि फैंस ने उन्हें 'ब्लैक ब्यूटी' कहना शुरू कर दिया।
सारा ने अपने बालों को क्लासी बन में स्टाइल किया, जो उनके पूरे लुक को एक एलीगेंट टच देता है। ये हेयरस्टाइल न केवल ग्रेसफुल था, बल्कि उनके फेसकट को भी हाईलाइट कर रहा था।
ब्लैक गाउन के साथ उन्होंने सिल्वर टोन का डायमंड नेकलेस कैरी किया, जो लुक में रॉयल्टी और फाइनिशिंग टच देता है।
सारा ने इस बार ग्लिटरी या हेवी मेकअप की बजाय सॉफ्ट न्यूड टोन चुनी–ग्लोसी लिप्स, स्मोकी आइज़ और हल्का हाईलाइट, जो उनकी नैचुरल ब्यूटी को और भी उभार रहा था।
फोटोशूट में सारा कैमरे के सामने बेहद कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल पोज देती दिखीं। कभी आंखों से जादू बिखेरती नजर आईं, तो कभी मुस्कान से दिल जीतती हुई।
सारा ने फोटो के साथ लिखा, ‘शोरगुल के बजाय सौम्यता को चुनना…’। ये लाइन उनके लुक और व्यक्तित्व दोनों से मेल खाती है–सिंपल, लेकिन इम्पैक्टफुल।
बता दें कि सारा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी और अब वह टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हो चुकी हैं। हाल ही में वे फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आई थीं।