मेष राशि:- यह सप्ताह मिश्रित फलदायक होगा. किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने या लापरवाही बरतने से बचना होगा, वरना आर्थिक हानि के साथ मान-सम्मान को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है. सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र के साथ घरेलू मोर्चे पर भी कुछ बड़ी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है. सुखद पहलू यह है कि संकट के इस समय में आपके संगी-साथी आपके साथ हमेशा बने रहेंगे. पूरे सप्ताह ऋण, रोग और शत्रुओं से सावधान रहें और आलस्य व अभिमान से बचें. कई भी काम कल पर न टालें.