हर लड़के के मन में यह ख्याल आता है कि वह ऐसी लड़की को जीवनसाथी बनाए जो सर्वगुण संपन्न हो.
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार लड़कियों की हाथों की उंगलियों की बनावट से उनके स्वभाव और भविष्य के बारे में जान सकते हैं.
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों की उंगलियां पतली और लंबी होती हैं, वो क्रिएटिव, आत्मनिर्भर, रिश्तों में भरोसेमंद होती हैं.
जिन लड़कियों की बीच की उंगली दूसरी उंगलियों से ज्यादा लंबी और चौड़ी होती है, वो ईमानदार होती हैं. जिनकी बीच की उंगली पतली और लंबी होती है, वो गंभीर स्वभाव वाली होती हैं
जिन लड़कियों की उंगलियां मोटी और भरी हुई होती हैं, वो धैर्यपूर्ण होती हैं, अपने परिवार को सर्वोपरि मानती हैं, खर्चीली होती हैं.
जिन लड़कियों की उंगलियां गोल और लंबी होती हैं, वो अपने पति के लिए सौभाग्यशाली होती हैं, पति का समर्थन करती हैं
जिन लड़कियों की उंगलियां छोटी और मोटी होती हैं, वे साफ दिल वाली होती हैं, अपनी खुशी में मस्त रहती हैं, काम में थोड़ी लापरवाह होती हैं.
जिन लड़कियों की उंगलियां पतली होती हैं, वे बचत में यकीन रखती हैं, अपने ससुराल में चहेती होती हैं, पति की हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखती हैं.