सामुद्रिक शास्त्र हमारे शरीर से जुड़े कई राज खोलता है.
हम शरीर के अंगों के जरिए व्यक्ति की किस्मत, स्वभाव के बारे में जान सकते हैं.
नाखून भी व्यक्ति के स्वभाव और जीवन से जुड़ी जानकारी देता हैं.
सामुद्रिक शास्त्र की माने तो नाखूनों के आकार और रंग से व्यक्ति के बारे में कई बातें पता चलती हैं.
लंबे, पतले और उठे हुए नाखून वाले लोग डरपोक स्वभाव के होते हैं, जीवन में कई बार डर और संकोच महसूस करते हैं.
लंबे और गोल नाखून वाले लोग निष्पक्ष, दृढ़निश्चयी और संतुलित होते हैं, उनका स्वभाव शांत होता है.
छोटे और पीले नाखून वाले लोग अग्रेसिव और मानसिक रूप से अशांत होते हैं. संतुलन की कमी होती है.
नाखून चिकने और लाल हैं, तो व्यक्ति सौभाग्यशाली है. ऐसे लोग अपने जीवन में खुश रहते हैं.