शरीर पर मौजूद तिल हमारी खूबसूरती तो बढ़ाते ही है.
साथ ही स्वभाव, भाग्य और प्रेम जीवन के बारे में भी बहुत कुछ बताते हैं.
जिनके ऊपरी होंठ के बाईं तरफ हो ऐसे लोग बेहद कामुक, आकर्षक और कई प्रेम संबंधों वाले माने जाते हैं.
ऊपरी होंठ दाईं तरफ तिल हो तो इन्हें बेहद लकी और धन-सम्पन्न माना जाता है, इनका भाग्य हमेशा साथ देता है.
ऊपरी होंठ के बीच में तिल हो तो संतुलित सोच और समझदारी से भरे होते हैं ये लोग.
निचले होंठ के दाईं तरफ तिल वाले लोग मेहनती, फोकस्ड और जल्दी सफलता पाने वाले होते हैं.
निचले होंठ के दाईं तरफ बाईं तरफ तिल वाले लोग ईमानदार, सच्चे और रिश्तों में भरोसेमंद होते हैं.
निचले होंठ के बीच में तिल वाले लोग बेहद भावुक, जल्दी गुस्सा और जल्दी इमोशनल हो जाने वाले माने जाते हैं.