ज्योतिष शास्त्र की ही एक हिस्सा है समुद्रिक शास्त्र.
समुद्रिक शास्त्र हाथों-पैरों और शरीर पर मौजूद निशानों से जुड़ी होती है.
आइए जानते हैं शरीर के किन हिस्सों पर मौजूद तिल अशुभ माने जाते हैं.
जिन लोगों के होंठ पर तिल होता है ऐसे लोग अपने शब्दों पर कंट्रोल नहीं रख पाते, जिससे अक्सर वैवाहिक जीवन में तकरार बनी रहती है.
बाईं आंख पर तिल है, ऐसे लोग बहुत भावुक, गुस्से वाले होते हैं. रिश्तों में बेवजह के झगड़े, गलतफहमियां बनी रहती हैं.
ठोड़ी पर तिल होता है, वे अक्सर अपने मन की बात दूसरों से छुपाते हैं, जिससे रिश्तों में धीरे-धीरे दूरी बनने लगती है.
छोटी उंगली पर तिल है, ऐसे लोग रिश्तों को मैनेज करने में थोड़े कमजोर साबित होते हैं. लेकिन आर्थिक मामलों में यही तिल शुभ संकेत देता है.
बाएं घुटने पर तिल होने वाले व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में खटास बनी रहती है, शक, ओवरथिंक करते हैं जिससे आपसी समझ कमजोर हो जाती है.
https://npg.news/web-stories/vi-users-ko-bada-tohafa-shandar-richarj-plan-hua-launche-2025-04-16-4913
Explore