इसी तरह पुरुषों के एड़ी से उनके जीवन और स्वभाव का पता लगाया जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस पुरुष की दोनों एड़ी एक जैसी हो तो वह सुखी जीवन बिताता है.
जिस पुरुष की एड़ी बड़ी होती है वह पुरुष दीर्घायु होता है.
सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक और अंगों की बनावट के आधार पर भविष्‍य और व्यक्ति के स्वभाव के बारे में बताया गया है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के पैर की एड़ी से भी उसके बारे में जाना जा सकता है.
जिसकी एड़ी छोटी होती है वह पुरुष हमेशा आर्थिक तंगी से जूझता है उसे हमेशा पैसे की कमी रहती है.
जिस आदमी की एड़ी उठी हुई होती है उसे हमेशा दुश्मनो से जीत हासिल होता है
जिनकी एड़ी गुदगुदी होती है उन्हें सभी स्नेह मिलता है. खासकर दोस्तों का साथ मिलता है.
वहीँ जिस पुरुष की एड़ी कड़ी कठोर होती है. उन्हें सन्तान सुख की कमी होती है.