स्त्री के भीतर कोमलता, सौम्यता और ममत्व के भाव कूट-कूटकर भरे होते हैं.
लेकिन हर महिला एक जैसी नहीं होती है.
कुछ महिलाएं कुल की लाज बचाने का काम करती हैं तो वहीँ कुछ घर को बर्बाद कर देती है.
सामुद्रिक शास्त्र में ऐसी ही कुछ औरतों के बारे में बताया गया है जिसकी पहचान पैरों की एड़ी से की जा सकती है.
महिला के पैरों की एड़ी से उसके स्वभाव और भविष्य का पता किया जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस महिला की एड़ी एक सामान होती है वो बहुत भाग्यशाली होती है.
चौड़ी एड़ी वाली महिला दुर्भाग्य लाने वाली होती हैं. ये अपने पति के लिए अशुभ साबित होती हैं.
ऐसी महिला जिनकी ऊँची एड़ी होती है उनका चरित्र अच्छा नहीं माना जाता.
लम्बी एड़ी वाली महिला अपने और अपने पति व ससुराल वालों के दुख का कारण बनती हैं.
विषम एड़ी वाली महिला झूठ बोलना, चोरी करना, धोखा देना जैसे निन्दनीय कर्म करती है. जिससे घ