सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तिल कई गहरे रहस्य और संकेत भी छुपाए होते हैं.
अगर तिल पैर के अंगूठे में हो, तो इसे विशेष महत्व दिया गया है.
पैर के अंगूठे में तिल होता है, वो मेहनती, साहसी, ऊर्जावान होते हैं. चुनौतियों से डर नहीं लगता, अपने लक्ष्य की ओर पूरी लगन से बढ़ते हैं.
ऐसे लोग नए-नए स्थानों पर घूमना पसंद करते हैं. यात्रा इनके जीवन का अहम हिस्सा होती है.
अपने करियर में पूरी लगन से जुटे रहते हैं, कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. खास नजरिए, मेहनत की वजह से दूसरों से आगे निकल जाते हैं.
इन लोगों के लिए परिवार और रिश्ते बहुत मायने रखते हैं. ये वफादार होते हैं, लेकिन व्यस्तता के चलते कभी-कभी अपनों को समय देना कठिन हो सकता है.
पैसे के मामले में ये लोग संतुलित सोच रखते हैं. फिजूलखर्ची से बचते हैं और भविष्य की तैयारी में विश्वास करते हैं.
पैर के अंगूठे में तिल होने वाले लोगों को पैरों में थकान, दर्द या सूजन जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं.
मानसिक रूप से संतुलित होते हैं. जीवन की परेशानियों का सामना शांति से करते हैं और भावनात्मक रूप से भी स्थिर रहते हैं.
जीवन में कुछ रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन मेहनत, धैर्य, सकारात्मक सोच से लोग हर मुश्किल पार कर सकते हैं.