सामुद्रिक शास्त्र में महिला के शारीरिक बनावट के आधार पर स्वभाव, व्यवहार के कई रहस्य बताए गए हैं.
खासतौर पर कुछ विशेष अंग वाली महिलाएं अपने पति के प्रति वफादार नहीं मानी जातीं.
ऐसी महिलाएं जल्दी ही परायों की ओर आकर्षित हो जाती हैं.
ऐसी महिलाएं से पुरुषों को सावधान रहना चाहिए.
इन शारीरिक लक्षणों से समझा जा सकता है महिला का यह स्वभाव.
जिन महिलाओं के पैर लंबे, मुलायम होते हैं, वो सुंदर, धनवान होती हैं. कई बार पति के प्रति वफादार नहीं होतीं.
जिन स्त्रियों की छाती चौड़ी होती है, वो साहसी, आत्मनिर्भर, घमंडी होती हैं, अपने पति और परिवार पर हावी रहती हैं.
ऐसी महिलाएं जो किसी से भी नहीं डरतीं और हर परिस्थिति का सामना बेझिझक करती हैं, वे कई बार रिश्तों की मर्यादाएं लांघ जाती हैं.