Samudrik Shastra: ऐसे सीने वाले पुरुषों को मिलती है सारी खुशियां, धन की होगी वर्षा
सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के शरीर की बनावट के आधार पर उनके भविष्य के बारे में काफी हद तक जान सकते हैं.
Samudrik Shastra: ऐसे सीने वाले पुरुषों को मिलती है सारी खुशियां, धन की होगी वर्षा
पुरुषों के सीने के लक्षण उसके भाग्य और सुख-समृद्धि के बारे में भी बताता है.
Samudrik Shastra: ऐसे सीने वाले पुरुषों को मिलती है सारी खुशियां, धन की होगी वर्षा
जिन पुरुषों का सीना उभरा हुआ होता है,वो साहसी, पराक्रमी, आत्मविश्वास, सफल, और सुख-समृद्धि से संपन्न होते हैं
Samudrik Shastra: ऐसे सीने वाले पुरुषों को मिलती है सारी खुशियां, धन की होगी वर्षा
जिन पुरुषों के सीने में बाल होते हैं, वो दयालु, भाग्यशाली होते हैं. उनका जीवन शांतिपूर्ण और खुशहाल रहता है.
चौड़े सीने वाले पुरुष साहसी, दृढ़, मेहनत से मुकाम हासिल करने वाले, सकारात्मक और संघर्षशील होते हैं.
जिनका सीना एक तरफ से छोटा होता है, वो चालाक, दिखावेबाज होते हैं, जो अपने आप को अच्छा बनाए रखने के लिए दूसरों के सामने कुछ और ही व्यक्तित्व दिखाते हैं.
कठोर सीने वाले पुरुषों का जीवन कठिनाइयों से भरा होता है, लेकिन वे किसी भी प्रकार के सुख-संपत्ति से वंचित नहीं रहते, अपनी भलाई के बारे में सोचते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऊंचा और कठोर सीना वाले पुरुषों को अकाल मृत्यु का खतरा रहता है.
पुरुष की छाती में एक भी बाल नहीं है, तो वह विश्वास के लायक नहीं है, दूसरों की बातें जानने में माहिर, लेकिन अपनी बातें छिपाकर रखते हैं.
समतल सीने वाले पुरुष आर्थिक दृष्टि से संपन्न होते हैं, लेकिन सामाजिक नहीं होते, व्यावहारिक होते हैं.