Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में छिपा है तरक्की का राज, जानिए पहला कदम किस पैर से रखें
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, घर से बाहर निकलते समय कौन-सा पैर पहले रखा जाए, यह आपकी किस्मत और सफलता से जुड़ा होता है.
Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में छिपा है तरक्की का राज, जानिए पहला कदम किस पैर से रखें
मान्यता है कि घर से निकलते वक्त अगर पहला कदम दायें पैर से रखा जाए, तो दिन शुभ और कार्य सफल होते हैं.
Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में छिपा है तरक्की का राज, जानिए पहला कदम किस पैर से रखें
दायां पैर सकारात्मक ऊर्जा और शुभ संकेत का प्रतीक माना गया है, जो काम की सफलता में सहायक होता है.
Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में छिपा है तरक्की का राज, जानिए पहला कदम किस पैर से रखें
घर के बड़े-बुजुर्ग भी हमेशा सलाह देते हैं कि किसी जरूरी काम से निकलते समय सीधा यानि दायां पैर पहले रखें.
पहला कदम ही मंजिल की दिशा तय करता है और दायां पैर बढ़ाने से ऊर्जा सही दिशा में बहती है.
सामुद्रिक शास्त्र में इसे भाग्य की चाबी बताया गया है, जो रूठी किस्मत को मना सकता है.
कोई विशेष काम, इंटरव्यू, यात्रा, सौदे के लिए निकल रहा हो, तो यह उपाय कारगर माना गया है.
इस छोटे से बदलाव से जीवन में बड़े बदलाव संभव हैं तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं.
दाहिने पैर से पहला कदम रखने की परंपरा केवल धार्मिक मान्यता के साथ-साथ सकारात्मक सोच का प्रतीक भी है.