सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष शास्त्र का ही एक हिस्सा है.
सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के निशानों और बनावट के आधार पर हमारे व्यक्तित्व और सोच को बताता है.
बैठने के तरीके को लेकर हम कैसे किसी की पर्सनालिटी का पता लगा सकते हैं.
पैर क्रॉस करके बैठने वाले लोग इंट्रोवर्ट, क्रिएटिव, विनम्र होते हैं, गलत कामों से दूर रहते हैं,कुछ नया करने की कोशिश करते हैं.
दोनों पैर चिपकाकर तिरछा बैठने वाले लोग सेल्फ-कंट्रोल्ड, गोल-ओरिएंटेड, डिटरमाइंड, होते हैं.
पैरों को दूर करके बैठने वाले लापरवाह, कम मेहनती, कंफर्ट जोन के शौकीन होते हैं.
घुटने पास और पैर नीचे से दूर रखकर बैठने वाले कम जिम्मेदार, सोच-समझकर चलने वाले, भरोसा करने में वक्त लेने वाले होते हैं.
दोनों पैरों को सीधे और साथ में रखकर बैठने वाले, डिसिप्लिन और टाइम मैनेजमेंट के मास्टर, भरोसेमंद होते हैं.