हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ये तिल स्वभाव, भाग्य और भविष्य के संकेत भी देते हैं.
खासकर महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिल उनके व्यक्तित्व और जीवन की दिशा को दर्शाते हैं.
माथे पर तिल वाली महिलाएं आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी होती हैं. माथे की मध्य रेखा पर तिल हो, तो ऐसी महिलाओं को विदेश यात्रा के कई सुनहरे अवसर मिलते हैं.
महिला की भौंह पर तिल है तो भाग्य उसके कदम चूमेगी. ऐसी महिलाएं बेहद धनवान होती हैं, लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
आंख की पुतली पर तिल होने वाली महिला शांत, समझदार और ट्रस्टवर्दी होती है. इनकी शादी अमीर, जिम्मेदार जीवनसाथी से होती है.
कान पर तिल शुभ संकेत है. ऐसी महिलाएं भाग्यशाली होती हैं, उनके फैसले ज़िंदगी में आगे ले जाते हैं. दोनों कानों पर तिल है तो महिला शाही ज़िंदगी जीने के लिए बनी है.
गालों पर तिल होना वाली महिला फ्रेंडली नेचर की होती है. इनके पास हमेशा मदद करने वाले लोग होते हैं, स्मार्टली अपने काम निकलवाना जानती हैं.
तिल ऊपरी होंठ पर है, तो महिला मेंआकर्षण होता है, रिलेशनशिप्स में अच्छी होती हैं, निचले होंठ पर तिल होने का मतलब है वो मेहनती और पढ़ाई में तेज होती हैं.
गर्दन पर तिल होने वाली महिलाएं धैर्यवान और मेहनती होती हैं, इन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए जो मजबूत दिल का लेकिन सॉफ्ट स्पोकन हो.
किसी महिला के कंधे पर तिल है, तो वह स्वभाव से विनम्र लेकिन रॉयल होती है,आस-पास के लोगों का ध्यान रखती है, ग्रेसफुल लाइफस्टाइल जीती है.