नाक हमारे चेहरे का हिस्सा तो है ही साथ ही यह हमारे व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में भी बताती है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, नाक का आकार, बनावट इंसान के स्वभाव, आदतों, जीवन के उतार-चढ़ाव को बताती है,
नाक के आकार से हम यह जान सकते हैं कि व्यक्ति का स्वभाव कैसा है.
जिन लोगों की नाक दबी हुई होती है, वे भावुक, ईमानदार होते हैं, आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होते, अपनी शर्तों पर जीते हैं, भगवान में गहरी आस्था होती है.
मोटी नाक वाले लोग मजाकिया, महफिल की जान, कला के शौकिन होते हैं, आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है, हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं.
पतली नाक वाले लोग आत्मसम्मान रखने वाले, मेहनती, आत्मनिर्भर होते हैं. जल्दी सफलता मिलती है, इमेज को लेकर सतर्क रहते हैं. अंदर से बहुत कोमल होते हैं.
लंबी नाक वाले लोग प्रैक्टिकल, घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेते, अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं. पारिवारिक मामलों में इनकी रुचि कम होती है.
छोटी नाक वाले लोग शरारती स्वभाव के होते हैं, ज्यादा टेंशन लेने की आदत नहीं होती, खुशमिजाज स्वभाव के कारण लोग स्मार्ट समझते हैं. रिश्तों को निभाने में ये माहिर होते हैं.