सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के अंगों, चिन्ह के कुछ न कुछ संकेत होते हैं.
इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव, के बारे में पता किया जा सकता है.
इसी तरह पुरुष के सीने (छाती) के बाल के भी कई संकेत होते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन मर्दों के सीने पर बाल होता है वो दयालु और भाग्यशाली होते हैं.
सीने पर बाल वाले पुरुष बहुत मेहनती होते हैं.
ऐसे मर्दों को मेहनत करने पर धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि मिलती है.
ऐसे मर्द कभी धोखा नहीं देते, ये भरोसेमंद होते हैं, वैवाहिक जीवन सुखमयी होता है.
जिन मर्दों के सीने पर बाल होता है उनकी तरफ महिलाएं आकर्षित होती है.