समुद्र शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों की बनवाट व्यक्तित्व, जीवन की दिशा को प्रभावित करती है.
समुद्र शास्त्र एक प्राचीन विद्या है.
समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि हाथ की उंगलियों से व्यक्ति के स्वभाव और जीवन के बारे में काफी हद तक जाना जा सकता है.
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की उंगलियां पतली होती हैं, वो मनी माइंडेड, खुले दिमाग के, रचनात्मक, बुद्धिमान होते हैं, सफलता प्राप्त करते हैं, रिश्तों को अच्छे से संभालते हैं.
मोटी उंगलियां वाले गुस्सैल होते है. व्यवसाय और पैसे बचाने में माहिर होते हुए भी कभी-कभी कंजूस होते हैं, काम और रिश्तों को लेकर गंभीर होते हैं.
छोटी उंगलियां रखने वाले लोग आलसी, खर्च करने के शौकीन होते हैं.
जिनकी छोटी उंगली सुंदर होती है, वे कला-ज्ञानी होते हैं, बिजनेस में यह लोग असफल हो सकते हैं.
जिनकी छोटी उंगली सुंदर होती है, वे कला-ज्ञानी होते हैं, बिजनेस में यह लोग असफल हो सकते हैं.