हम हाथों की लकीरों को इंसान के स्वभाव, भविष्य के बारे में जानने का एक जरिया मानते रहे हैं,
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, लकीरों के रंग से भी व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है.
हथेली की रेखाएं सुनहरे रंग की हैं, तो व्यक्ति ज्ञानी, विद्वान और जीवन में हर प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त करने वाला होता है.
हथेली की रेखाएं लाल रंग की होती हैं, वे स्वभाव से गुस्से वाले होते हैं, लेकिन साथ ही वे दानी और उदार भी होते हैं, भाग्य हमेशा उनका साथ देता है.
धुंधली और अस्पष्ट रेखाएं दिखाने वाले लोग अक्सर चालाक और डरपोक होते हैं. ऐसे लोग अक्सर ज्यादा धनवान नहीं बन पाते.
हाथों की लकीरें काली हैं तो जीवन अक्सर संघर्षों और दुखों से भरा होगा, हर समय तनाव और झगड़ों में रहते हैं.
नीले रंग की रेखाएं जिनके हाथों में होती हैं, उनका जीवन कठिनाइयों से भरा है. ये लोग अपनी पहचान बनाने में संघर्ष करते हैं और अक्सर किसी के अपने नहीं बन पाते.
पीले रंग की रेखाएं अक्सर अहंकार और गुस्से का प्रतीक मानी जाती हैं. ऐसे लोग किसी से भी अच्छे रिश्ते नहीं बना पाते.