Samudrik Shastra: गालों के डिंपल खोलते हैं किस्मत के राज, जानिए क्या कहता हैं सामुद्रिक शास्त्र
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार गालों में पड़ने वाले डिंपल्स व्यक्ति के भाग्य और स्वभाव का संकेत देते हैं.
Samudrik Shastra: गालों के डिंपल खोलते हैं किस्मत के राज, जानिए क्या कहता हैं सामुद्रिक शास्त्र
ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं और अक्सर उन्हें जीवन में सफलता जल्दी मिल जाती है.
Samudrik Shastra: गालों के डिंपल खोलते हैं किस्मत के राज, जानिए क्या कहता हैं सामुद्रिक शास्त्र
डिंपल वाले लोग केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी सौभाग्य लेकर आते हैं.
Samudrik Shastra: गालों के डिंपल खोलते हैं किस्मत के राज, जानिए क्या कहता हैं सामुद्रिक शास्त्र
ये लोग सुंदरता में भी किसी से कम नहीं होते और इनका व्यक्तित्व आकर्षक माना जाता है.
स्वभाव से ये लोग सरल, संवेदनशील और कला के प्रति प्रेम रखने वाले होते हैं.
इनकी पढ़ाई में गहरी रुचि होती है और ये विवेकशील निर्णय लेने में सक्षम होते हैं.
इनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है और पति-पत्नी में अच्छा तालमेल रहता है.
विष्णु पुराण में भी डिंपल वाली महिलाओं के वैवाहिक जीवन को सौभाग्यशाली बताया गया है.
हालांकि, ससुराल से जुड़े कुछ मामलों में डिंपल को अशुभ भी माना गया है, इसलिए संतुलन जरूरी है.