सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के अंगों से उनके स्वभाव, आचरण और भविष्य के बारे में बताया गया है.
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी की जीभ की देखकर भी उस व्यक्ति के जीवन और भाग्य के बारे में जाना जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति के जीभ पर तिल होता है वे अच्छे वक्ता होते हैं.
जीभ पर तिल वाले लोग राजनीति के क्षेत्र में सफल होते हैं.
जिनके जीभ पर तिल होता है वो खुद के थोड़े लापरवाह हो सकते हैं.
लाल जीभ शुभ मानी जाती है. जिनके जीभ लाल होते हैं हमेशा स्वस्थ रहते हैं. कामयाबी मिलती है, जो चाहते हैं हासिल करते हैं.
जिनकी जीभ काली या गहरे रंग की होती है वो हमेशा परेशानी में रहते हैं, कार्यक्षेत्र में मुसीबत,करियर के क्षेत्र में मुश्किलें रहती है.
जिन लोगों की जीभ मोटी होती है वो दिल के साफ़ होते हैं पर थोड़े मुंहफट होते हैं. बिना सोचे समझे बोलते हैं.
जिनकी जीभ पीली होती है वो हमेशा बीमार रहते हैं. इनका दिमाग कमजोर होता है.
जिनकी जीभ दो रंग या अलग-अलग रंग की होती है वो जल्दी बुरी संगति में पड़ जाते हैं. हमेशा बीमार रहते हैं और गलत काम कर बैठते हैं