महिलाओं को अपने चेहरे के अलावा सबसे ज्यादा जो प्रिय होता हैं तो वो है उनके बाल.
लड़कियों को उनके बाल बहुत प्‍यार होता है. जिसका वो बहुत ख़्याल भी रखती
सभी महिलाओं के बाल अलग - अलग होते हैं. किसी के बाल घुंघराले होते हैं तो किसी के स्ट्रेट तो वहीँ किसी के बाल घने तो किसी के पतले बाल होते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं किसी स्त्री के बाल से आप उसका स्वभाव और भाग्य जान सकते हैं.
समुद्रशास्त्र में उन लड़कियों के बारे में बताया गया हैं जिनके बाल घुंघराले होते हैं. तो चलिए जानते हैं घुंघराले बाल वाली औरतें कैसी होती है.
समुद्रशास्त्र के अनुसार, घुंघराले बाल वाली लड़कियां स्‍वभाव से हंसमुख और खुशमिजाज होती हैं.
घुंघराले बालों वाली लड़कियां बहुत क्रिएटिव यानी रचनात्मक और इनोवेटिव होती हैं.
माना जाता है घुंघराले बालों वाली स्त्री भाग्यशाली होती हैं.
ऐसी लड़कियां काफी एनरजेटिक रहती हैं. किसी भी काम को बिना आलस के करती है.
ये महिलाएं जीवन में आने वाली सभी उतार-चढ़ाव को आसानी से पार कर जाती है.