क्या आप भी Samsung का फोन लेने की सोच रहे हैं.
Samsung देगा आपको दमदार फिचर के साथ Samsung Galaxy S26 Series.
S26 Pro में 4300mAh बैटरी होगी, जो बेहतर बैटरी लाइफ का वादा करती है.
S26 Edge में 4200mAh की बैटरी होगी, जो पिछले मॉडल से बड़ी होगी.
S26 Ultra में 5000mAh बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
Galaxy S26 Series के सभी वैरिएंट में 16 GB RAM दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो S26 Ultra में 200MP का ISOCELL HP2 मेन कैमरा होगा साथ ही फ्रंट कैमरे में भी सुधार की उम्मीद है.
Galaxy S26 Series जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकती है, लेकिन सैमसंग ने अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.