सलमान से भिड़ गए ये 7 बड़े सेलेब्स

बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान किसी से खुश हो जाएं तो उसका करियर बना देते हैं, लेकिन अगर किसी से ठन जाए, तो राहें मुश्किल हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही इन बड़े मशहूर सितारों के साथ हुआ है. तो आइए जानते है...
विवेक ओबेरॉय:- सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का विवाद बॉलीवुड के इतिहास का सबसे चर्चित झगड़ा है. साल 2003 में विवेक ओबेरॉय ने एक होटले में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सनसनी मचा दी थी.
उन्होंने दावा किया कि सलमान ने शराब के नशे में उन्हें 41 बार फोन किया और जान से मारने की धमकी दी. विवाद की जड़ ऐश्वर्या राय थीं, जिन्हें उस वक्त विवेक डेट कर रहे थे. सलमान ने उनसे रिश्ता खत्म किया ही, साथ ही कई फिल्म मेकर्स ने भी विवेक से दूरी बना ली.
शाहरुख खान:- साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के दो सबसे बड़े 'करण-अर्जुन' आपस में भिड़ गए.
छोटी सी बात से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि शाहरुख और सलमान के बीच सालों तक बातचीत बंद रही. हालांकि, 2014 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों ने गले लगकर इस दुश्मनी को खत्म किया और आज वे बेहतरीन दोस्त हैं.
अरिजीत सिंह:- एक अवॉर्ड शो के दौरान जब अरिजीत सिंह स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो उन्होंने मजाक में सलमान से कुछ कह दिया जो एक्टर को नागवार गुजरा.
इसके बाद खबरें आईं कि सलमान ने अपनी फिल्मों से अरिजीत के गाने हटवा दिए. अरिजीत ने अपनी गलती का अहसास होने पर फेसबुक पर एक लंबा माफीनामा लिखा. हालांकि, अरिजीत ने बाद में वह पोस्ट डिलीट कर दी.
एआर रहमान:- ऑस्कर विजेता एआर रहमान के साथ सलमान का विवाद तब शुरू हुआ जब रहमान ने फिल्म 'जय हो' के टाइटल को लेकर कानूनी आपत्ति जताई थी. सलमान खान ने भी पलटवार करते हुए मजाक उड़ाया कि रहमान के गाने उनके सिर के ऊपर से गुजरते हैं.
संजय लीला भंसाली:- भंसाली और सलमान ने 'खामोशी' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी मास्टरपीस फिल्में दीं. लेकिन 'इनशाल्लाह' फिल्म की कास्टिंग और स्क्रिप्ट को लेकर दोनों के बीच ऐसे मतभेद हुए कि फिल्म डिब्बाबंद हो गई. तब से इन दो दिग्गजों के बीच वो पहले वाली बात नहीं रही.
सोनू निगम:- साल 2015 में एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान सलमान खान और सोनू निगम के बीच स्टेज पर ही बहस हो गई थी. सलमान ने कहा था की थी कि उन्हें अपनी फिल्मों में गाने के लिए किसी प्लेबैक सिंगर की जरूरत नहीं है. सोनू निगम को यह बात चुभ गई और उन्होंने अपनी राय बेबाकी से रखी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत काफी कम हो गई.
ऐश्वर्या राय बच्चन:- सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी का अंत बहुत ही कड़वा रहा. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में सलमान पर फिजिकली और मेंटली टॉर्चर के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने साफ कर दिया था कि वे अब कभी सलमान के साथ काम नहीं करेंगी. इस विवाद ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था.