उन्होंने दावा किया कि सलमान ने शराब के नशे में उन्हें 41 बार फोन किया और जान से मारने की धमकी दी. विवाद की जड़ ऐश्वर्या राय थीं, जिन्हें उस वक्त विवेक डेट कर रहे थे. सलमान ने उनसे रिश्ता खत्म किया ही, साथ ही कई फिल्म मेकर्स ने भी विवेक से दूरी बना ली.