अभी भी सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. बता दें कि ये ईमेल मोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के ऑफिस में भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि 'तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें.'