सचिन नहीं है पसंद!...किसी और को चाहती सीमा हैदर, जानिए कौन है वह शख्स...

सचिन नहीं है पसंद! किसी और को चाहती है सीमा हैदर, जानिए कौन है वह शख्स...

सचिन नहीं है पसंद!...किसी और को चाहती सीमा हैदर, जानिए कौन है वह शख्स...
सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.
सचिन नहीं है पसंद!...किसी और को चाहती सीमा हैदर, जानिए कौन है वह शख्स...
कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई उसे धोखेबाज पत्नी. एक पाकिस्तानी यूट्यूबर (Pakistani Youtuber) ने तो यह दावा तक कर दिया था कि सीमा सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आई है.
सचिन नहीं है पसंद!...किसी और को चाहती सीमा हैदर, जानिए कौन है वह शख्स...
वर्ल्ड कप खत्म होते ही वह वापस पति गुलाम हैदर के पास आ जाएगी.
इस पर सीमा का बयान सामने आया है.सीमा ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि मैं क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आई हूं, तो यह बिल्कुल गलत है.
मुझे क्रिकेट पसंद है लेकिन इतना ज्यादा भी नहीं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सचिन से भी मैंने सिर्फ इसलिए प्यार किया क्योंकि मुझे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पसंद हैं.
तो उन लोगों को मैं बताना चाहती हूं कि मेरे फेवरेट सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं.
पाकिस्तानी सीमा ने कहा, ''विराट कोहली को मैं क्या, पूरा पाकिस्तान पसंद करता है.
उनका लुक, स्टाइल और क्रिकेट खेलने का तरीका मुझे बहुत पसंद है. लेकिन मैं उनके लिए नहीं बल्कि अपने प्यार यानि सचिन मीणा के लिए भारत आई हूं.''
वहीं, कुछ यूट्यूबर्स ने यह भी दावा किया था कि सीमा हैदर दुबई के बार में डांसर थी.
इस पर सीमा ने कहा कि मैंने कभी सिंध प्रांत से बाहर कदम नहीं रखा तो दुबई जाता तो दूर की बात है.
मैं बस पहली बार सिंध से बाहर निकली वो भी सचिन से मिलने के लिए.
दुबई तो मैं कभी गई ही नहीं. सीमा ने गुजारिश की उसे इस तरह बदनाम न किया जाए.