अगस्त में बैंक हॉलिडे:- अगस्त 2024 में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इनमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। वीकेंड्स और त्योहारों के कारण बैंक छह दिन बंद रहेंगे:15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त: रक्षाबंधन, 26 अगस्त: जन्माष्टमी... इन बदलावों का ध्यान रखते हुए अपनी योजनाओं को अपडेट कर लें।