Rubina Dilaik Babies Photo: फेंस का इंतज़ार हुआ ख़त्म, रुबीना दिलैक ने दिखाई ट्विन्स बेबी की झलक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं

Rubina Dilaik Babies Photo: फेंस का इंतज़ार हुआ ख़त्म, रुबीना दिलैक ने दिखाई ट्विन्स बेबी की झलक
अक्सर रुबीना दिलैक अपना बेबी बंप दिखाते हुए नजर आती थी
Rubina Dilaik Babies Photo: फेंस का इंतज़ार हुआ ख़त्म, रुबीना दिलैक ने दिखाई ट्विन्स बेबी की झलक
एक महीने पहले रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ट्विन्स बेबी के पेरेंट्स बने
Rubina Dilaik Babies Photo: फेंस का इंतज़ार हुआ ख़त्म, रुबीना दिलैक ने दिखाई ट्विन्स बेबी की झलक
कपल ने ट्विन्स बेबी के एक महीने पूरे होने पर इन्स्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है
रुबीना दिलैक और अभिनव ने ट्विन्स बेबी की झलक दिखाई है.दोनों बच्चियां एक - दुसरे का साथ पकड़े हुए दिख रहे हैं
इनके नन्हे - नन्हे हाथ काफी प्यारे लग रहे हैं.
फोटो में कपल बेटियों को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.रुबीना दिलैक आसमानी सलवार सूट और अभिनव ने सफ़ेद कुर्ता पहना हुआ है.
दोनों बच्चियों के नाम जीवा और एधा रखा गया है
बेटियों के जन्म के एक महीने बाद कपल ने पूजा - पाठ भी किया
कपल ने कैप्शन में लिखा है "मै उत्साहित और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां, जीवा और एधा आज एक महीने की हो गई हैं..गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया!