गुलाब जल स्किन के लिए फायदेमंद जरूर है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है.
ड्राई स्किन वालों के लिए बार-बार गुलाब जल लगाना स्किन को और ज्यादा रूखा बना सकता है.
सेंसिटिव स्किन पर गुलाब जल से खुजली, जलन या रेडनेस जैसी एलर्जी हो सकती है.
गुलाब जल लगाने के तुरंत बाद धूप में निकलने से सनबर्न और स्किन डैमेज का खतरा बढ़ सकता है.
यह स्किन के नैचुरल ऑयल को खत्म कर सकता है, जिससे चेहरा बेजान और संवेदनशील हो जाता है.
गुलाब जल का इस्तेमाल दिन में 1 से 2 बार से ज्यादा न करें और हर बार मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं.
बाजार में मिलने वाले नकली गुलाब जल में मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
असली गुलाब जल की पहचान करें, उसमें लिखा हो ‘100% Pure Steam Distilled Rose Water’ और खुशबू हल्की हो.
अगर गुलाब जल लगाने से स्किन पर कोई रिएक्शन दिखे तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद करें और डॉक्टर से सलाह लें.