गर्मियों में स्किन को ठंडक और निखार देने के लिए गुलाब जल के आइस क्यूब्स बेहद फायदेमंद हैं.
इन्हें बनाना आसान है, गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज कर लें
धूप से लौटने के बाद इन क्यूब्स से चेहरे पर मसाज करें, राहत मिलेगी.
ये क्यूब्स जलन, टैनिंग और रेडनेस को कम करते हैं.
मेकअप से पहले लगाने से स्किन स्मूद होती है और मेकअप टिकता है.
स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं, जिससे रूखापन नहीं आता.
मुंहासों और दाग-धब्बों को भी हल्का करने में मदद करते हैं.
साफ चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, ज्यादा देर तक न रुकें.
चाहें तो इनमें एलोवेरा या खीरे का रस मिलाकर फायदे और बढ़ा सकते हैं.