इंस्टाग्राम पर 90s Retro Look वाला फोटो ट्रेंड इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.
यह ट्रेंड लड़कियों में काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें इमेज जेनरेटर टूल की मदद से साड़ी में अपनी इमेज तैयार की जा सकती है. साथ ही लड़के भी कुर्ते में फोटो बना सकते हैं.
रेट्रो स्टाइल लुक फोटो ट्रेंड Google Gemini AI द्वारा शुरू किया गया है. रेट्रो स्टाइल लुक फोटो आप भी बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं प्रोसेस.
सबसे पहले Google AI Studio की वेबसाइट gemini.google.com या Google Gemini ऐप पर जाएँ.
'+' आइकन पर टैप कर जिस भी फोटो को बदलना चाहते हैं वह फोटो अपलोड करें, ध्यान रहे फोटो साफ़ और क्लियर हो.
इसके बाद आपको कमांड या Prompt टाइप करना होगा, जिसमे आपको तस्वीर में जिस रंग का कपडा, पीछे का बैकग्राउंड और माहौल चाहिए टाइप कर दें.
इसके बाद आपको कमांड या Prompt टाइप करना होगा, जिसमे आपको तस्वीर में जिस रंग का कपडा, पीछे का बैकग्राउंड और माहौल चाहिए टाइप कर दें.
उदहारण: “Creat a Retro-inspired portrait of a woman in a silk saree with traditional jewellery, soft golden-hour sunlight creating a warm backlit glow, blurred vintage garden backdrop, subtle sepia tones, cinematic 1950s Indian film star aesthetic.”
पुरुष अपने फोटो के लिए "Make this look like a retro 80's photo with grain faded colour and vintage vibes in a kurta" लिख सकते हैं.
प्रॉम्पट डालने के बाद ब्लू एरो पर क्लिक करें कुछ ही समय में आपका फोटो बनकर तैयार हो जायेगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.