आज के समय में रिलेशनशिप में आना तो एक आम बात हो गई है लेकिन रिलेशनशिप को बना के रखना बेहद ही मुश्किल साबित हो रहा है.

अगर आप चाहें को अपने रिश्ते को छोटी-छोटी चीजों से सहेज कर रख सकते हैं.

प्यार जताने के लिए सिर्फ आई लव यू कहना काफी नहीं होता, सामने वाले को उसका एहसास होना चाहिए.

एक प्यारा सा स्पर्श, गले लगना या हाथ थामना रिश्ते में गहराई लाता है.

छोटे-छोटे गिफ्ट या हाथ से लिखा नोट भी दिल को खास महसूस कराता है.

घर के कामों में पार्टनर का साथ देना सच्चे प्यार की पहचान है.

आंखों से की गई बात और हल्की मुस्कान रिश्ते को और मजबूत बनाती है.

नोक-झोंक हो सकती है, लेकिन समझदारी और सम्मान रिश्ते को बचाए रखते हैं.