बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जिस भी महफिल में जाती हैं वो अपने नाम कर लेती हैं.
हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ गोल्डन ग्लोब 2026 में पहुंची थीं. इस बीच प्रियंका की कातिलाना लुक देखकर लोग उन पर दिल उठा रहे है.
कैलिफोर्निया में 12 जनवरी को गोल्डन ग्लोब 2026 का इवेंट रखा गया. इसमें हॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा ने ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था.
प्रियंका चोपड़ा ने रेड कारपेट पर एक से बढ़कर एक पोज दिए. पैप्स के कैमरे 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की तरफ मुड़े थे और वह ग्लैमरस अदाएं दिखा रही थीं.
गोल्डन ग्लोब 2026 के इवेंट वाली प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची प्रियंका चोपड़ा की हर तरह चर्चा हो रही है. प्रियंका चोपड़ा की ग्लैमरस अदाएं देखकर आपके मुंह से 'छा गई देसी गर्ल' निकलेगा.
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में जबरदस्त परफॉर्मेंस खास जगह बनाई थी. अब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों और वेब सीरीज में काम करती नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में 'द ब्लफ' और 'जजमेंट डे' जैसी हॉलीवुड फिल्में हैं. वहीं, वह साउथ मूवी 'वाराणसी' में दिखाई देंगी.