धार्मिक मान्यताओं की माने तो रविवार को तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
रविवार को तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है। ऐसे में इस दिन न तो जल चढ़ाए और न ही तोड़े।
रविवार को तुलसी तोड़ने के कारण धन हानि और स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो सकती है।
क्या करें?
आप रविवार के बजाय शनिवार को तुलसी तोड़कर रख सकते हैं।
तुलसी न हो तो मंजरी या फिर तुलसी की लकड़ी से बनी माला का उपयोग कर सकते हैं।
कब-कब नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी?
एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा और शाम के वक्त तुलसी नहीं तोड़ना चाहिए।
रविवार को गलती से तुलसी तोड़ लिए तो क्या करें?
माता तुलसी और भगवान विष्णु से सच्चे मन से माफी मांगे।
रविवार को अगर गलती से तुलसी टूट जाए, तो उसकी देखभाल करें और पूजा अर्चना करें।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः या फिर ॐ तुलस्यै नमः का जाप करें।