मिथुन राशि ( Gmini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज घर पर मेहमानों के आने की संभावना है। इससे घर पर खुशियां छाई रहेंगी। काम में व्यस्तता रहेगी। खास दोस्तों से मिलना जरुरी होगी, नहीं तो रिश्तों पर सर पड़ेगा। सार्वजनिक कामो में सफलता प्राप्त करेंगे। नए वस्त्र- आभूषण की खरीदारी होगी तथा उसे पहनने का अवसर मिलेगा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। उत्तम भोजन और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी।बिजनेस में नए काम की शुरुआत के लिए बढ़िया है। नौकरी में विदेश में काम करने का अवसर मिलेगा।