सर्दियों में अक्सर लोगों को खुजली और दाने की शिकायत रहती है.
ड्रायनेस की वजह से हो रही खुजली और दाने परेशान कर देते हैं.
खुजली और दाने से राहत पाने के लिए कुछ टिप्स आजमा सकते हैं.
खुजली और दाने से राहत पाने के लिए नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाएं.
नीम की पत्तियाँ पानी में उबालकर उस पानी से नहाएँ.
एलोवेरा जेल दिन में 2 बार लगाएँ, इससे त्वचा खुजली और दाने में राहत मिलेगी.
गुनगुने पानी में ओटमील मिलाकर उससे नहाये.
हल्दी वाले पानी से नहाना खुजली में फायदेमंद हो सकता है.