90 के दशक की बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है.
राशा थडानी ने "Uyi Amma" सॉन्ग में शानदार प्रदर्शन और डांस मूव्स से लोगों का दिल जीता लिया है.
इतना ही नहीं रवीना की लाडली का ग्लैमरस और बोल्ड लुक से भी फैंस का दिल जीत ली है.
वही अब राशा एक बार फिर सोशल मीडिया में अपने नए लुक से जबरदस्त तहलका मचा दिया है.
राशा ने अब ऐसा फोटोशूट कराया है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
इस नए फोटोशूट में राशा ने लाल मिर्ची बनकर कैमरे के सामने हॉट पोज दिए.
इन फोटोशूट में राशा के बोल्ड के साथ गॉर्जियस लुक देखने को भी मिला.
एक्ट्रेस ने इस फोटो में लाल जालीदार टॉप में हॉट पोज दिए है.
भीगे बाल, रेड लिपस्टिक और खूबसूरत निगाहें में राशा के इस लुक में और भी चार चाँद लगा दिए है.
एक्ट्रेस राशा के भीगे हुए गिरती इन जुल्फों को देख फैंस उनके हुस्न को देख दीवाने हो गए.
वही इन बोल्ड लुक को देख एक्ट्रेस के इंस्टा के कमेंट सेक्शन में तारीफों का भंडार लग गया है.
इतना ही नहीं राशा की तुलना अक्सर उनकी मां रवीना से की जाती है, वहीँ उनके नैन नक्स हुबहू रवीना जैसे ही है.