रक्षाबंधन जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार हौता है, भाई- बहन में काफी तकरार तो होती ही है लेकिन प्यार भी होता है.
कुछ समय बाद बहन शादी कर अपने ससुराल चले जाती है इसके बाद सिर्फ यादें रह जाती है.
अगर आप भी अपने भाई या बहन से दूर हैं तो ये आप इन शायरियों से उन्हें बधाई दे सकते हैं.
रक्षाबंधन का बंधन प्यारा होता है, हर भाई-बहन का रिश्ता अनोथा होता है। तेरे साथ जीने की हो हमेशा चाह, भाई रक्षा की इस डोरी में है प्यार का ताज।
रक्षाबंधन के इस दिन पर, भाई तुझे हर खुशी मिले, हर मुश्किल आसान हो, तू हमेशा मेरी दुआओं में रहे शामिल.
इसे समझो न रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया।
रक्षाबंधन का रिश्ता बहुत ही खास होता है, भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता है। तुम्हारी बहन हमेशा तुम्हारी खुशियों की कामना करती है।
रक्षा बंधन की यह धागा बहुत ही प्यारा है, भाई-बहन का रिश्ता सबसे खास होता है। तुमसे है मुझे सच्ची उम्मीद, तुम हमेशा खुश रहो, यही मेरी दुआ है।