रायपुर के लाखे नगर चौक में शिव पारवती के रूप में क्यूट गणेश विराजमान है. मूर्ति की आँखें ब्लिंक करती हैं.
समता कॉलोनी में कृष्णा और सुदामा के रूप में गणेश जी की प्रतिमा विराजमान है.
चंदन की लकड़ी से बनी हुई रायपुर की गणेश मूर्ति काफी आकर्षक है. यह रामसागर पारा में हैं.
अश्विनी नगर में छठ पूजा के थीम पर गणेश पंडाल है.
नहर पारा में विराजमान गणेश जी रक्षाबंधन का त्योहार मानते नजर आ रहे हैं.
बढ़ाई पारा में विराजमान गणेश जी की मूर्ति के हाथों से लड्डू निकलता है.
गुढ़ियारी में विराजमान राधा कृष्णा के रूप में गणेश जी की मूर्ति बेहद अनोखी है.
फाफाडीह में हाथ में शिवलिंग लिए गणेश जी विराजमान हैं. यहाँ रोज गंगा आरती होती है.
तात्या चौक में गणपत्ति बप्पा वीर शिवा जी के अवतार में विराजमान हैं
कपड़ा मार्केट पंडरी में बटन और धागा से बनी गणेश प्रतिमा विराजमान हैं.