Raipur IG IPS Amresh Mishra: सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस अमरेश मिश्रा ने रायपुर आईजी का कार्यभार संभाला...
छत्तीसगढ़ का सिंघम कहे जाने वाले अमरेश मिश्रा ने एनआईए से रिलीव होने के बाद आज रायपुर आईजी का पदभार संभाल लिया।
पदभार संभालने पहुंचे आईजी का रेंज मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अगुवानी की।
सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए में डीआईजी की जिम्मादारी निभा रहे अमरेश मिश्रा छत्तीसगढ़ लौटे हैं।
रायपुर संभाग में पुलिस के चेहरे को ठीक करने के लिए सीएम विष्णु देव साय ने अमरेश को रेंज IG की जिम्मेदारी दी हैं। पांच जनवरी तड़के ढाई बजे सरकार ने आदेश जारी कर उन्हें रायपुर रेंज IG नियुक्त किया।
आईपीएस अमरेश मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। अमरेश मूलतः बिहार से हैं।
बक्सर के एक ब्राम्हण परिवार में 7 फरवरी 1980 को अमरेश मिश्रा का जन्म हुआ। बक्सर में उनकी स्कूलिंग और आईआईटी धनबाद से 2003 में पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी में बीटेक की।
बीटेक के बाद यूपीएससी परीक्षा में बैठे और पहले प्रयास में ही आईपीएस में सलेक्ट हो गए।
बिलासपुर में प्रोबेशन पूरा किया, छत्तीसगढ़ में वे नारायणपुर, दंतेवाड़ा कोरबा, दुर्ग, रायपुर यानी पांच जिलों के एसपी रहे।
रायपुर एसपी रहने के दौरान ही 2019 में अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नेशनल जांच एजेंसी एनआईए में एसपी बनकर चले गए।
वही रहते वे डीआईजी प्रमोट हुए। इसके बाद 2023 में आईजी प्रमोशन हुआ।
अमरेश मिश्रा के नाम से अपराधी और माफिया ही नहीं पुलिस वाले भी भय खाते हैं।