अगर आप फ्री में ओटीटी कंटेंट चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
रेलवन ऐप में वेव्स फीचर जोड़ा गया है, जिससे अब आप फ्री में फिल्में और शो देख सकते हैं.
वेव्स पर दूरदर्शन और आकाशवाणी का नया और पुराना कंटेंट है, साथ ही बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में भी हैं.
वेव्स ऐप पर लाइव चैनल और पॉडकास्ट भी सुने जा सकते हैं.
अब आपको वेव्स ऐप को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं, इसे रेलवन ऐप से सीधे एक्सेस किया जा सकता है.
प्रसार भारती ने वेव्स लॉन्च किया था ताकि परिवारों के लिए उपयुक्त कंटेंट मुहैया कराया जा सके.
रेलवन ऐप पर वेव्स का यूजर इंटरफेस है, जिससे यूज़र आसानी से कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं.
कुछ खास कंटेंट जैसे इरोजनाउ और लायंसगेट प्ले के शोज़ को पेड सब्सक्रिप्शन के साथ देखा जा सकता है.